एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने

एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने पीछे से ही 
कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर हाथ रखा ही था
कि चालक जोर से चीखा, 
घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा। 
टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी और कहा 
मुझे नहीं पता था कि मेरे हाथ लगाने 
से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय 
बड़ी विनम्रता से कहा “साब आपकी गलती नहीं है। 
टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है। 
पिछले २५ साल से मैं मुर्दे ढोनेवाली गाड़ी चला रहा था।”

Share :

Facebook x
Back To Top

facebook

Powered by Blogger.